इजिप्ट के एक बेहद पुराने साइट पर पुरातत्वविदों ने एक ऐसी ममी खोजी है जिसकी जीभ सोने की है...जी हां ये आपको सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है इजिप्ट की प्राचीन परंपराओं में ये कहा जाता था कि मरने के बाद ये ममी भगवान से बातें करती हैं. शायद इसलिए इसे सोने की जीभ के साथ दफनाया गया था. आइए जानते हैं कि सोने के जीभ के पीछे की कहानी क्या है..
At a very old site in Egypt, archaeologists have discovered a mummy whose tongue is made of gold. This mummy talks to God. Maybe that's why it was buried with a golden tongue. Let us know what is the story behind the golden tongue.
#Egypt #EgyptianMummyWithTheGoldenTongue